नई सरकार बनने के बाद तेज होगी मुहिम,चार सूत्रीय मांगों को लेकर CM से मिलेगा सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन

Shri Mi
4 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू एवं मनीष मिश्रा ने फेडरेशन की आगामी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में नई सरकार गठन उपरांत फेडरेशन का प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल यथाशीघ्र प्रदेश सरकार के मुखिया से मिलकर “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की चार सूत्रीय मांगों को राज्य सरकार के समक्ष काफी गम्भीरतापूर्वक एवं संजीदगी से रखेगा तथा मांगों को सीघ्र पूरा कर प्रशासनिक आदेश जारी करने की यथोचित मांग राज्य की नई सरकार से करेगा।उल्लेखनीय है कि माँ बम्लेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ में राजनांदगाँव जिला फ़ेडरेशन के जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फ़ेडरेशन के राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने सोशल एवं प्रिंट मीडिया को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव के पूर्व आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के बैनर तले प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग अपनी चार सूत्रीय मांगों संविलियन में वर्ष बन्धन की समाप्ति, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन किया था।परंतु अचानक आचार संहिता लगने के कारण मांगे अधूरी रह गई थी।

Read More-चुनाव:छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश से कम मिल रहा है मानदेय

“दिवंगत शिक्षाकर्मी स्वर्गीय रोहित रामटेके को दी गई श्रद्धांजलि”
प्रांतीय उपसंयोजक- राजकुमार यादव ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम डोंगरगढ़ विकासखण्ड के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्वर्गीय रोहित रामटेके जी को उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी। स्वर्गीय रोहित रामटेके को याद करते हुए साथियों ने कहा कि शिक्षाकर्मी समाज ने अपना एक जिंदादिल जांबाज साथी को खो दिया जिसकी पूर्ति अब असम्भव है।

जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने सर्वसम्मति से बैठक में फेडरेशन के जिला महिला विंग एवं डोंगरगढ़ ब्लाक कार्यकारिणी का विधिवत घोषणा किया जिसमें प्रेमलता शर्मा, मंजू देवांगन, नेहा खंडेलवाल को जिला महिला प्रकोष्ठ संयोजक एवं हीरालाल मौर्य को डोंगरगढ़ फ़ेडरेशन का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।

Read More-साबुन की दुकान में चल रहा था लॉकर का धंधा,करोड़ो रुपए बरामद

इसी प्रकार ब्लाक संयोजक ओमप्रकाश साहू (अंकुर), ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, ब्लॉक सह संयोजक लालाराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन, पुनीत राम साहू, सचिव चंद्रशेखर विजयवार, सहसचिव देवेन्द्र खोब्रागडे, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत मंडलोई, उप कोषाध्यक्ष -जयप्रकाश सिन्हा, संगठन सचिव-बन्दिश नेम पांडे, मीडिया प्रभारी-ललित प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी-रितु राज साहू, प्रवक्ता-अमृत दास साहू, सह प्रवक्ता- अमिताभ दुपहरे आदि बनाए गए है।

फ़ेडरेशन के साथियों ने जिला महिला टीम व डोंगरगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी को बधाई दी है, बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक-अजय ठाकुर, जिला संयोजक-विकास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, मिलन साहू जिला सह संयोजक, राजेंद्र साहू जिला सचिव, विजय सिंग ठाकुर जिला प्रवक्ता, ब्लॉक अध्यक्ष गण कीर्तन मंडावी, भक्ता राम मंडावी, देव कुमार यादव, मोहन कोमरे, रमेश साहू, रोशन साहू,राजू यादव, कौशल श्रीवास्तव, मक्खन साहू, सुनील शर्मा, वीरेंद्र साहू, संदीप लाटा, किरणबाला लाटिया, अंजुषा वैष्णव, अनुपमा सोनी, माला गौतम, सुषमा चौरे, राजकुमारी भुआर्य, चुनिका सिन्हा, हेमलता ठाकुर, शुभा साहू, सीमाबाला रामटेके, सरिता खान, लक्ष्मी गेडाम, अंजू साहू, रश्मि श्रीवास्तव, भुनेश्वरी सहारे, गायत्री ठाकुर, मोनिका सोरी, फूलबाई आर्य, असरानी देशमुख, अनीता वर्मा, प्रणीता साहू, करुणा ठाकुर, भरत साहू, दशरथ मंडावी, मनोज मेश्राम, कनक साहू, गजेंद्र जोगी, प्यारे लाल साहू, रणजीत ध्रुवे, केवल वर्मा, पुनीत साहू, राजेश देशलहरे, प्रदीप ध्रुव, सोनेश्री पाटिल, विनोद यादव, नेमप्रकाश चंद्रवंशी, नागेश कुमार, भजन साहू, शेष साहू, राजकुमार सरजारे, सुशील सांडिल्य, छब्बी लाल कोरेटी, अमित बाम्बेश्वर, कमलकांत नेताम, डोमेन्द्र अलेंद्र, शिवशंकर कोर्राम, भरत भोपले, यशवंत माहले, यशवंत साहू, अनिल रामटेके, आलोक मसीह, कल्याण नायक, आत्मा राम नेताम आदि शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close