अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर हुई हिंसा में इंस्पेक्टर की मौत,दो लोग जख्मी

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।यूपी के बुलंदशहर में अवैध स्लॉटर हाउस (बूचड़खाना) को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. आईजी मेरठ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथराव में स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुलंदशहर गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो वो और उग्र हो गए और पत्थरबाजी करने लगें. जिसके बाद पुलिस को भी भीड़ पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

खबर के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में दो लोग जख्मी हो गए. वहीं भीड़ द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close