Bilaspur:नाबालिग चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी में हुई कैद,इलेक्ट्रानिक्स शॉप में किया लाखों की चोरी

Shri Mi
2 Min Read

bilaspur news,cctv,sarkanda,news,hindi newsबिलासपुर।बिलासपुर के सरकंडा में 17 साल के एक शातिर ने इलेक्ट्रानिक्स शॉप में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था।नाबालिग चोर की पूरी करतूत CCTV में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया । 27 नवंबर को सरकंडा के वालिया कांपलेक्स में मुस्कान कंप्युटर एवं इलेक्ट्रानिंक में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोर की पड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग चोर पहले भी इसी तरह की चोरी की वारदात में जेल जा चुका है। सूचना के आधार पर SP आरिफ शेख के मार्गदर्शन में विजय अग्रवाल एडिशनल  एसपी (CITY) के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के DSP पी.सी.राय, सउनि हेमंत आदित्य, प्र.आर. अनिल साहू, आर. कमल साहू, विरेन्द्र साहू, बोधराम कुम्हार, शकुन्तला साहू, विकास यादव, संतोष यादव, अविनाश पाण्डेय इस मामले की जांच शुरू की। Read More-चुनाव:छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश से कम मिल रहा है मानदेय

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

पता चला कि 17 साल का ये आरोपी शौक-मौज के लिए चोरी किया करता था। फिर CCTV के आधार पर आरोपी की पड़ताल शुरू की गयी, तो फिर आरोपी को तत्काल पहचान भी लिया गया।चोर ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।जिसके ​कब्जे से उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये मोबाईल सेट 08 नग, लैपटॉप एवं साउंड सिस्टम बरामद कर थाना सरकंडा को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।

Read More-चुनाव:छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश से कम मिल रहा है मानदेय

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close