औचक निरीक्षण पर पहुंचे DEO,दिन में 3 बजे दो स्कूलों में मिला ताला,हेड मास्टर को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

कोटा।जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान कोटा ब्लॉक के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।जिसमे दोनों को स्कूलो के ताले तीन बजे ही बंद मिले। ताला बंद मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया है।बता दे कि शिक्षा अधिकारी बीईओ और संकुल समन्वयक को नियमित रूप से स्कूलों के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है।लेकिन उनके द्वारा स्कूलों का निरीक्षण ही नहीं किया जाता। इसलिए स्कूल पूरे समय पर नहीं खुल रहे हैं। जिससे प्रधान पाठक और शिक्षक समय से पहले स्कूलों में छात्रों की छुट्टी कर घर चले जा रही हैं।ऐसा ही एक मामला कोटा ब्लॉक में सामने आया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हिराधार ने कुछ स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कोटा ब्लॉक के प्राथमिक शाला मटसगरा और मिडिल स्कूल मटसगरा का निरीक्षण करने पहुंचे। एक परिसर में मौजूद दोनों स्कूलों में ताला लटकता मिला।जबकि शाम चार बजे तक संचालित होना चाहिए।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों स्कूल के प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढे-स्कूल परीक्षा:10 वीं – 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से, गैरहाजिर परीक्षार्थियों के लिए नहीं होगी दोबारा परीक्षा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close