PMO के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर पीएम मोदी हैं बेहद दुखी,ट्वीट कर कही ये बातें

Shri Mi
2 Min Read

Narendra Modi, Vladimir Putin, Donald Trump, Time Magzine, Most Influential Peoples List,नई दिल्ली।प्रधानमंत्री कार्यालय के पीआरओ (PRO) जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है. सोमवार को सुबह 5 बजे एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.  उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जगदीशभाई एक अनुभवी पत्रकार थे और मैंने उनके साथ सालों तक काम किया. गुजरात और दिल्ली दोनों स्थान पर उनके साथ काम करना आनंददायक था. वह अपनी सादगी और जोशीले नेचर के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कई पत्रकार सालों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वे गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके थे. हमने एक अद्भुत शख्सियत खो दिया है, उन्होंने हमेशा अपने काम से प्यार किया.

बता दें कि जगदीश ठक्कर 1986 से गुजरात के मुख्यमंत्री के पीआरओ रह चुके थे। केंद्र में मोदी सरकार बनने पर उन्हें 2015 में प्रधानमंत्री कार्यालय में पीआरओ बना दिया गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close