कोटा में रेणु जोगी…मरवाही में अजीत रिकार्ड वोट से आगे…मस्तूरी में पहला राउण्ड…लहरिया चल रहे पीछे

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर– कोटा में दूसरे दौर की गणना में वर्तमान विधायक रेणु जोगी जनता कांग्रेस की सीट से आगे चल रही है। दूसरे दौर की गणना में रेणु जोगी को 3422 मत मिले हैं। जबकि भाजपा के काशी साहू को 2338 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी विभार सिंह दोनों प्रत्याशियों से बहुत पीछे हैं। दुूसरे दौर की गणना में विभोर सिंह को 924 मत मिले हैं। दूसरे राउण्ड के दौर में कोटा के कुल 7181 मतों की गिनती हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        मरवाही विधानसभा सीट के दूसरे दौर की गणना में जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजीत जोगी आगे चल रहे हैं। अजीत जोगी को 9658 मतों में से जोगी को 4953 मिले हैं। भाजपा की अर्चना पोर्ते को 1986 और कांग्रेस के गुलाब राज को 1231 मत मिले हैं।मस्तूरी में पहले दौर की गणना में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी को मामली बढ़त मिली है। बांधी को 2213 और कांग्रेस नेता लहरिया को 2564 मिले हैं।

close