पांचवें राउंड के बाद बिलासपुर में शैलेष पाण्डेय की बढ़त,1603 मतों से निकाय मंत्री पीछे,वही जोगी ने सभी प्रत्याशियों को छोड़ा पीछे

Shri Mi
1 Min Read

Madhya Pradesh Assembly Election 2018, Evm, Congress, Bjp,बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा के पांचवें राउंड के बाद मंत्री अमर अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे से 1603 मतों से पीछे चल रहे हैं। पांचवें राउंड की गणना में अमर अग्रवाल को 3545 मत मिले हैं जबकि शैलेश पांडे को 4025 मत हासिल हुए हैं।पांचवें राउंड की गणना के बाद अमर अग्रवाल को कुल मत हासिल संख्या 18511 है जबकि शैलेश पांडे को 20114 मत हासिल हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरी तरफ मरवाही में जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी लगातार बढ़त बनाकर रखे हुए हैं आठवें राउंड में जोगी को 5139मत मिले हैं भारतीय जनता पार्टी के गुलाब राज को 1021 मत व अर्चना को 2228 मत हासिल हुए हैं। तखतपुर के दूसरे राउंड के बाद रश्मि सिंह बढ़त बना कर रखी है।

रश्मि सिंह को दूसरे राउंड में 3211 हर्षिता पांडे को 1794 संतोष कौशिक को 1488 मत मिले हैं मरवाही के बाद मस्तूरी के छठवें राउंड में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को 4145 मत हासिल हुए हैं।वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया को 3169 वोट मिले हैं।

6वे राउंड के बाद मस्तूरी में बांधी को 18669 जबकि दिलीप लहरिया को 17543 वोट हासिल हुए हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close