RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान,कहा-सरकार से विवाद नहीं चर्चा जरूरी

Shri Mi
2 Min Read

Shaktikanta Das, Rbi Governor, Reserve Bank Of India, Urjit Patel, Finance Ministry, Surjit Bhalla, Modi Government,नईदिल्ली।रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े के बाद उनकी जगह नियुक्त किए गए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस मौक़े पर दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं सभी लोगों के साथ मिलकर और भारतीय अर्थव्यवस्था के हित में काम करूं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस संस्था की स्वायत्ता, विश्वसनियता, मूल महत्ता और प्रोफेशनेलिज्म को बरकारार रखूंगा. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे RBI के लिए काम करने का मौक़ा मिला है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि सबके साथ मिलकर और देश की अर्थव्यवस्था के हित में काम करूं.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

दास ने बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में काम पर बल देने की बात करते हुए कहा, ‘मैने कल सुबह सभी सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के सीईओ और एमडी की बैठक बुलाई है. बैंकिंग सेक्टर हमारी अर्थव्यवस्था का सबसे मज़बूत खंड है जो कि फ़िलहाल काफी चुनौतियों का सामना कर रहा है.

इसलिए इससे पार पाना सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए मेरी सबसे पहली प्राथमिकता बैंकिंग सेक्टर को ठीक करना होगा.’

वहीं केंद्र सरकार के साथ RBI के संबंधों को लेकर दास ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि संबंध बेहतर हैं या नहीं लेकिन हमें स्टेकहोल्डर्स से परामर्श करने की ज़रूरत होगी. सरकार न केवल स्टेकहोल्डर है बल्कि वो देश , उसकी अर्थव्यवस्था और कई बड़े नीतिगत फैसले देखने होते हैं. इसलिए RBI और सरकार के बीच चर्चा ज़रूरी है.’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close