शिक्षाकर्मियों से किए वादे जल्द पूरा करने की उठने लगी मांग,नहीं तो….आगे लोकसभा चुनाव है….

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शिक्षक नेता आलोक पांडेय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही शिक्षाकर्मियों के समस्याओं का समाधान होंना चाहिए।ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियों की 2 वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात नियमित शिक्षक के पद पर संविलियन, पदोन्नति व क्रमोन्नति का वादा किया था और इसका फायदा इस चुनाव में कांग्रेस को हुआ भी है। अब जब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तो शिक्षाकर्मियों की ओर से जन घोषणा पत्र में किए हुए वायदों को जल्द पूर्ण करने की मांग उठानी शुरू हो गई है।(cgwall.com के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में बात करने पर शिक्षक नेता आलोक पांडेय ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है।अब समय है कि शिक्षा कर्मियों से किए गए वायदों को जल्द पूरा किया जाए।वर्तमान में प्रदेश के किसान आश्वस्त हैं कि सरकार बनने के 10 दिन के पश्चात उनका कर्जा माफ कर दिया जाएगा।(सीजीवालडॉटकॉम के फेसबुक पेज को करे लाइक और रखे खबरों से अपडेट)

धान की खरीदी 2500 रू प्रति किं में की जाएगी किन्तु इस शिक्षा कर्मियों के साथ किए गए वायदों को कब पूरा किया जाएगा इस बात को लेकर शिक्षा कर्मी अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं ।

चूंकि पूर्व सरकार द्वारा किए गए संविलियन के लिए अभी तक राजपत्र का प्रकाशन नहीं किया गया ऐसे में नवनिर्वाचित सरकार राजपत्र का प्रकाशन करते हुए अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वायदों को जुड़वा सकती है। यदि कांग्रेस की सरकार लोकसभा चुनाव के पूर्व शिक्षाकर्मियों के लिए किए गए वायदों को पूरा करती है तो शिक्षाकर्मी अपने परिवार के साथ दुगने उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में शामिल होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close