अमित जोगी ने कहा…बेमौसम बारिश से भारी नुकसान…खराब हो चुकी फसल का मुआवजा दे सरकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नेता अमित जोगी ने राज्य सरकार को जनहित नीतियों में सहयोग का आश्वासन दिया है। अमित जोगी ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। कहीं ख़ड़ी फसल बरबाद हई है तो कहीं खेत खलिहान में तैयार उपज खराब हुई है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि असमय बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दे।
             अमित जोगी ने कहा कि नई सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और धान का 2500 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कर किसानों के हित कदम उठाया है। किसान हित में उठाए गए कदम का जनता कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। जोगी ने बताया कि पूर्व सरकार की गलत भंडार नीतियों की वजह से किसानों की फसल को सूखने  के लिए खुले अासमान के नीचे रखा गया था। पिछले दो दिनों से प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण संग्रह केंद्रों में धान आसमान के नीचे हैं। बारिश के चलते धान पूरी तरह से खराब हो गया है।
                   इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अमित जोगी ने कहा कि किसानों को हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए नयी सरकार खराब हुई फसल का उचित मुआवजा प्रदान करे।
close