दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन और LB शिक्षकों के प्रमोशन की मांग

Shri Mi
2 Min Read
प्रान्ताध्यक्ष कमलेश्वर सिंह राजपूत,अन्तरिम वरिष्ठता सूची,teachers,school,nes,raipur,chhattisgarh,व्यख्याता(एल बी),संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़,बिलासपुर।छत्तीसगढ़ मे नई सरकार का गठन हो चुका है।वही नई सरकार बनने के बाद अब दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन और LB शिक्षकों के प्रमोशन की मांग तेज हो गई है।”छत्तीसगढ़ व्यख्याता(पंचायत/एल बी)संघ के प्रान्ताध्यक्ष  कमलेश्वर सिंह ने नए मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल को दी बधाई और शिक्षको की मांग शीघ्र ही पूर्ण करने की आशा जताई है।” छत्तीसगढ़ व्यख्याता(पंचायत/एल बी)संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमन्त्री  भूपेश बघेल  को बधाई पत्र लिखते हुए शिक्षक (पं/ननि)सवर्ग एवम् शिक्षक(एल बी)सवर्ग के कर्मचारियों के लिए किये गए घोषणा -पत्र के अनुरूप शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लेकर आदेश जारी करने की मांग की।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)
प्रान्ताध्यक्ष  कमलेश्वर सिंह ने सर्वप्रथम ऐसे शिक्षक (पं/ननि)सवर्ग जिन्होंने 02 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शिक्षक के पद पर संविलयन करने ,संविलयन प्राप्त शिक्षक(एल बी)सवर्ग को जिन्हें आप तक उच्च पद पर पदोन्नति नही मिली है उन्हें पूर्व सेवा की गणना करते हुए 10 वर्ष पूर्ण करने पर प्रथम उच्चतर वेतनमान 20 वर्ष पूर्ण करने वालो को दुवितीय एवम् क्रमशः तृतीय एवम् चतुर्थ उच्चतर वेतनमान देने के आदेश करने , वेतन विसंगति दूर करने ,सेवा के दौरान आकस्मिक रूप से मृत शिक्षक(पं/ननि)कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्त देने हेतु निर्धारित अहर्ता में शिथिलीकरण किया जाने , 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक(एल बी) के लिए प्राचार्य ,प्रधान पाठक,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी के पद पदोन्नति हेतु राजपत्र जारी करने ,स्वयम के व्यय पर डी एड/बी एड प्रशिक्षित शिक्षक (एल बी)को दो वेतन वृद्धि करने ,हाईस्कूल /हायर सेकण्डरी स्कूलो में रिक्त  ग्रन्थपाल ,शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति करने ,01 नवम्बर 2004 से प्रारम्भ नवीन पेंसन योजना को समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना को प्रारम्भ करने के आदेश करने ,पिछले शेष महगाई भत्ता देने के आदेश जारी करने की मांग की है ।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close