उत्तर रेलवे में इंटरलाकिंग , पढ़िए कब – कब रद्द रहेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और अन्य गाडियां

Shri Mi
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।उत्तर रेलवे के अंतर्गत निजामुदीन-पलवल खण्ड में चैथी लाइन का निर्माण कार्य के हेतु इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा।बिलासपुर-उत्तर रेलवे के ह.निजामुददीन-पलवल खण्ड में फरीदाबाद रेलवे यार्ड में नवनिर्मित चौथी लाइन के लिए इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर 19 से 21 दिसम्बर तक कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे 21 दिसम्बर को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड- अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस रदद रहेगी।23 दिसम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18287 अमृतसर -गेवरारोड छत्तीसगढ एक्सप्रेस रदद रहेगी।21 दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 58210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रदद रहेगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close