शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर CM भूपेश बघेल ने सकारात्मक संकेत, संघर्ष समिति ने की थी मुलाक़ात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।बीते दिनो शिक्षक संविलियन संघर्ष समिति के प्रतिनिमण्डल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किया। संघर्ष समिति की ओर से सबसे पहले स्वागत अभिनदंन किया गया उनको बधाई दी गयी।संविलियन के लिए वर्ष बंधन को समाप्त करते हुए दो साल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को संविलियन किये जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया गया।ततपश्चात संविलयन के लिए किए गए घोषणा को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया गया। मुख्यमंत्री ने मांगो को ध्यान से सुनते हुए सकारात्मक संकेत दिए है।ज्ञात हो कि संविलियन संघर्ष समिति द्वारा संविलियन हेतु वर्ष बंधन को समाप्त करने की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए अथक प्रयास किया गया।।सविलियन संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांग जल्दी पूरी होने की उम्मीद जताई है।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर दुर्ग,भिलाई,चरोदा,रायपुर के लगभग 100 से 120 शिक्षकर्मी उपस्थित थे।जिसमे मुख्य रूप से शिव डड़सेना,टीपी साहू ,वसुंधरा साहू,रेखा आनंद,घनश्याम जैसवाल,कांता साहू,विजय बाघमारे,सी के साहू,मोहित नागवंसी,अंकुर राठौर,भूपेंद्र देवांगन,होसलाल खंडे,शांतनु मरकाम, दिनेश वर्मा, जयकरन गायकवाड़, फगनू साहू, सोनेस्वर वर्मा, पद्मनी ठाकुर, परमेस्वर कश्यप, निखत परवीन, ओम प्रकाश जंघेल, गिरीश नॉर्मली, वेदराम साहू, पुखराज साहू, मनोज नाग, रूपेश जोशी, चंद्रिका भुआर्य, कामलेस्वरी भुआर्य, चंद्रकला कंवर ,रामप्रकाश साहू, हेमनाथ भुआर्य, केसव साहू शशि साहू,योगेश साहू, सुरेंद्र साहू, युगेश साहू, खेवेन्द्र साहू ,राजपाल साहू, डाकेश साहू, विजय साहू, ओंकार चंद्राक,र ताकेअवर चंद्राक,र देवकी यादव, नरेंद्र धृतलहरे, तिहारु सोनवानी, नितेश देवांगन, लुकेश कौशिक, कृष्णा सह्य, हुमंत साहू ,शिल्पा देवांगन, मान दास चोपसिंह, देवनारायण वर्मा ,आशीष बंजारे सहित बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close