पांच आईएफएस की मंत्रालय से छुट्टी,आरडीए व एनआरडीए के सीईओ भी बदले

Shri Mi
3 Min Read

mantralat,atal nagar,raipur,नगरीय निकाय,ट्रान्सफर लिस्ट,भिलाई नगर निगम आयुक्तरायपुर।रविवार आधी रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में 40 आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए गए हैं। जिसमें पांच आईएफएस की मंत्रालय से छुट्टी हो गई है।और साथ ही आरडीए और एनआरडीए के सीईओ भी बदले गए ह।जारी सूची के अनुसार सिद्धार्थ कोमल परदेशी अब सचिव खेल एवं युवा कल्याण एवं संचालक खेल का पद संभालेंगे।ए कुलभूषण टोप्पो को सचिव वन विभाग के पद से मुक्त करते हुए कमिश्नर सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया है।एनके शुक्ला संचालक टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग एवं सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।ईमिल लकड़ा को सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का प्रभार दिया गया है।सुश्री संगीता आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव बनाई गई है इनके पास पुराने प्रभार यथावत रहेंगे।आर प्रसन्ना कमिश्नर स्वास्थ्य सेवाएं और मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी देखेंगेनीलम नामदेव एक्का का एनआरडीए के नए सीईओ होंगे।अंकित आनंद विशेष सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,विद्युत वितरण कंपनी के एमडी का काम भी देखेंगे।पी दयानंद संचालक समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक एस सी ई आर टी की भी जिम्मेदारी दी गई है।एलेस्क्स पल मेनन संचालक आदिम जाति और प्रबंध संचालक व्यवसाय वित्त विकास निगम।हिमशिखर गुप्ता आयुक्त उच्च शिक्षा होंगे। राजेश सिंह राणा को संयुक्त सचिव वाणिज्य और उद्योग तथा संस्थाएं का प्रभार दिया गया है डॉ प्रियंका शुक्ला संयुक्त सचिव वाणिज्य व उद्योग तथा पंजीयक फर्म्स तथा संस्थाएं का प्रभार भी सौप गया ह।प्रियंका शुक्ल संयुक्त सचिव स्वास्थ्य, सौरव कुमार संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर पदस्थ किए गए हैं।कार्तिकेय गोयल संचालक पंचायत और अपर विकास आयुक्त बनाए गए हैं।धर्मेश कुमार साहू आईजी पंजीयन और भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र नियंत्रक खाद्य और औषधि प्रशासन और एमडी मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन होंगे।जनमेजय महोबे प्रबंध संचालक स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।अभिजीत सिंह मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और विनीत नन्दनवार उप सचिव वित्त होंगे।साथ ही राज्य सरकार ने 5 आईएफ़एस अफसरों पीसी मिश्र,संजय शुक्ला,सुधीर अग्रवाल,व्ही रामाराव और संजय झा की सेवा तत्काल वन विभाग को सौंप दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close