सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए आयु सीमा में नहीं हो रहे बदलाव,जीतेंद्र सिंह ने अफवाहों को किया खारिज

Chief Editor
1 Min Read

Up Stf, Arrest 46 Munna Bhai, Lt Grade Teacher Recruitment Exam,नईदिल्ली-मंगलवार सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की आयु सीमा को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की आयु सीमा में बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि आज केंद्रीय मंत्री ने इसपर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने जा रहा है. उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर सुनाई है.(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की अधिकतम आयु सीमा को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार की तरफ से सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वालों की आयु सीमा में किसी तरह भी बदलाव नहीं किया जा रहा है. इसपर आ रही रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगा देना चाहिए.’ बता दें कि नीति आयोग ने केंद्र सरकार के सामने सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वालों की अधिकतम आयु सीमा में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था.

close