VIDEO:सहायक शिक्षक फेडरेशन ने किया मुख्यमंत्री भूपेश का स्वागत, रखी 4 सूत्रीय मांग

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पहली दफा पाटन आगमन पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने उनका भव्य व ऐतिहासिक स्वागत किया। फ़ेडरेशन के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीएम बनने के बाद प्रथम बार पाटन आगमन पर प्रांतीय संयोजक सुखनंदन यादव व कृष्णा वर्मा के नेतृव में भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। साथ ही फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगों, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, वर्ष बन्धन एवं अनुकम्पा नियुक्ति आदि को पुरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, सुखनंदन यादव एवं कृष्णा वर्मा ने बताया कि उक्त अवसर पर सौ से अधिक की संख्या में दुर्ग जिले के शिक्षाकर्मी वर्ग 03 उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रांतीय संचालक सुखनंदन यादव, कृष्णा वर्मा, प्रकाश चौबे, वीरेंद्र साहू, चंद्रहास देवांगन, मिलेश्वर देशमुख, झम्मन सिंह, अनिल थारवानी, युवराज बेलचंदन, सुमन प्रधान, उत्तरा वर्मा, देवेंद्र निषाद, अश्विनी देवांगन, उमेश चन्द्राकर, मोहन बागड़े, चंद्रहास साहू, प्रीति गेडाम, टिकेंद्र यदु, राजू यादव, मेहतरु राम साहू, विनोद सूर्यवंशी, लेखपाल सिंह चौहान, मोहन यादव, विनोद देवांगन, चेतन परिहार, अभिषेक वर्मा, बसंत सोनवानी, भागेस देवांगन, कमलेश साहू अजय देवांगन, मनोज वर्मा, संतोष सरसिहा, प्रकाश चौबे, अजय शर्मा, आलोक नायक, केशरी साहू, दुतेंद्र बघेल, रचना वर्मा, अंकेश्वर महिपाल, गौतम चंद्राकर, राजेश वर्मा, महेंद्र चंद्राकर, अजय सेन, राजकुमार बघेल, सोहन ठाकुर, अजय सेन, टेकेश्वर यदु, टी.आर.देवांगन, तजेन्द्र ध्रूव, डिगेश्वरी साहू, टेकराम चंद्राकर, डोमन वर्मा, संतोष मस्तावर, दानेश्वर वर्मा, खिलेश वर्मा, धरमदास बंजारे, बुधारू राम निषाद, शेषनारायण निषाद, दुष्यंत चंद्राकर, सुनील बघेल, वीरेंद्र साहू आदि सौ से अधिक वर्ग 03 के पूरे दुर्ग जिले के शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close