कनक तिवारी होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि शासन ने महाधिवक्ता के रुप में कनक तिवारी की नियुक्ति कर दी है।कनक तिवारी मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम तथा मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं।उन्होंने लगभग नब्बे पुस्तक-पुस्तिकाओं का संपादन-प्रकाशन किया है।राज्य सरकार ने आज उन्हें एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया। कनक तिवारी हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट है. कनक तिवारी एडवोकेट के साथ साथ एक अच्छे विचारक और लेखक भी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मूलत : छत्तीसगढ़ के रहने वाले कनक तिवारी का जन्म 26 जुलाई 1940 को हुआ था। उन्होंने वकालत से पहले लिटरेचर के प्रोफेसर के तौर पर शुरुआत की थी। उसके बाद वो रविशंकर यूनिवर्सिटी से एलएलबी में गोल्ड मेडलिस्ट हुए । वो आज भी साहित्य व समसामयिक लेखों में काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी रचना काफी सराही जाती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close