Chhattisgarh-पुलिस की क्राईम ब्रांच और विशेष अनुसंधान सेल समाप्त

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने राज्य में ‘‘मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस’’ की प्रतिबद्धता के तहत राज्य के सभी जिलों में संचालित क्राईम ब्रांच अथवा आर्थिक अपराध से संबंधित विशेष अनुसंधान सेल को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिये हैं। चूंकि क्राईम ब्रांच आदि के प्रति जन मानस में स्वच्छ छवि नहीं है और कालांतर में इन इकाईयों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध शिकायतें मिल रही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसलिए पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने तथा थाने स्तर पर विवेचना एवं अनुसंधान की मूल प्रकृति को स्थापित करने एवं भविष्य में पुलिस अनुसंधान में शिकायतों की संभावना ना हो इस हेतु इन इकाईयों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

इस आशय के निर्देश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को जारी कर दिये गये हैं और इनमें पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से जिले के संबंधित थाने अथवा रक्षित केन्द्र में उपस्थिति देने के निर्देश दिये गये हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close