स्व. राजनारायण दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि,मंदिरो मे कराया गया गरीबो को भोजन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। प्रसिद्ध भोजपुरी साहित्यकार बिलासपुर सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज के संरक्षक स्व. राजनारायण दीक्षित की स्मृति में शुक्रवार को स्थानीय इमलीपारा स्थित भोजपुरी भवन में उन्हें स्वामी सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई व छायाचित्र पर पुष्प् अर्पित किए गए। समाज के पदाधिकारियों द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।फिर शहर के विभिन्न मंदिरों में जाकर गरीबों को भोजन कराया गया। पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर, कंट्रक्शन कालोनी स्थित गणेश मंदिर, बुधवारी बाजार स्थित  राम मंदिर, मां काली मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं स्टेशन स्थित श्री साई ंबाबा मंदिर के सामने भोजन कराया गया।उक्त कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह, उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, एस.के.राय, सचिव शिरीष कुमार, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र राय रेलवे, कार्यकारणी सदस्य डॉ.डीडीराय, प्रशांत सिंह, रितेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष पीएनराय, पीपीराय, एनएनशर्मा, प्रेमनाथ कमलेश आदि उपस्थित थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

स्व. राजनारायण दीक्षित का निधन 14 दिसंबर को उनके पैत्रिक ग्राम मिर्जापुर जिला छपरा उत्तरप्रदेश में हुआ था। स्व. राजनारायण दीक्षित बिलासपुर में रहकर सरकारी सेवा से रिटायर्ड हुए थे। वे पत्रकार संजय दीक्षित, डॉ. अशोक दीक्षित व राकेश दीक्षित के पिता थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close