यूपीएससी कैलेंडर 2019 जारी, यहां देखें महत्वपूर्ण परीक्षा और तारीखें

Shri Mi
3 Min Read

upsc,civil,services,prelims,result,2018नई दिल्ली-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2019 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. हर साल, यूपीएससी एक कैलेंडर जारी करता है जिसमें अधिसूचना, आवेदन और परीक्षा की तारीख का महत्वपूर्ण उल्लेख होता है. UPSC की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक, सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी जिसका नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी किया जाएगा.(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर, 2019 को आयोजित किया जाएगा. 2019 की शुरुआत UPSC NDA, NA परीक्षा से होगी जिसके लिए 9 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और इसकी परीक्षा 21 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अगले साल 13 विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 24 एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 (UPSC Calendar 2019) डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 2019 में परीक्षा की तारीखों में जरूरत के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है. जिसकी सूचना नोटिफिकेशन जारी कर के दी जाएगी.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विस के उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन नहीं कर रहा है. इसके अलावा सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) की पहेल चरण की परीक्षा तीन फरवरी को आयोजित की गई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है. जिसका एग्जाम 3 मार्च 2019 को आयोजित किया जा रहा है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) एवं तथा नौसेना अकादमी की भर्तियों के लिए पहले चरण की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 जनवरी 2018 को जारी किया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार 4 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. जिसका एग्जाम 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट पद पर भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 अप्रैल को जारी किया जाएगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई 2019 किया जा सकेगा. जिसके बाद इसका एग्जाम 18 अगस्त 2019 को आयोजित किया जाएगा. सीडीएस दूसरे चरण की परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन 12 जून 2019 को जारी किया जाएगा जिसेक बाद ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2019 तक किया जा सकेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close