पुरानी पेंशन बहाली की मांग: कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

Shri Mi
1 Min Read

बालोद।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष व पेंशन बहाली मोर्चा बालोद के जिला संचालक दिलीप साहू ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के राष्ट्रीय आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में 01 जनवरी 2019 को काली पट्टी लगाकर काला दिवस (विरोध दिवस) मनाने का निर्णय लिया गया था।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में 1998 से नियुक्त शिक्षा कर्मी व 2004 के बाद नियुक्त समस्त विभाग के कर्मचारियो, अधिकारियो व शिक्षकों के लिए एन पी एस लागू किया गया है, जो बाजार व्यवस्था पर आधारित है।

जिसमें सेवानिवृति पर मात्र आंशिक राशि ही प्राप्त होगी, अतः अपने सेवा के बाद सुखद भविष्य हेतु नियमित मासिक वित्तीय (पेंशन) व्यवस्था हेतु पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाह में काली पट्टी बांधकर अपने कार्यरत शाला / संस्था / कार्यालय में आज 01 जनवरी 2019 को जिले मे कर्मचारियो द्वारा विरोध जताया गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close