ट्रेफिक सिस्टम होगा सुगम , VIP कल्चर ख़त्म करने पर भी जोर, गृहमंत्री साहू ने PHQ में ली मीटिंग

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बुधवार को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली।बैठक से पहले गृहमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।बैैैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी,गृह विभाग के अधिकारी सहित सभी आईजी और एसपी बैठक में मौजूद थे।गृहमंत्री ने अधिकारी से कहा कि मैं यहां कोई भाषण देने नही आया हूँ।आप लोगो की समस्या सुनने आया हूँ।आप सभी के पास एक लंबा अनुभव है।पुलिस की कार्यप्रणाली में जो भी आवश्यक बदलाव की ज़रूरत होगी, उसे करने की कोशिश की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृहमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक की व्यवस्था आम जनता के लिए सुगम होनी चाहिए।वीआईपी कल्चर खत्म किया जाए।

उन्होंने पुलिस को पब्लिक फ्रैंडली व्यवस्था किये जाने की बात कही।और कहा कि ऐसा काम हो जिससे जनता पुलिस को अपनाए।नक्सल मामले को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंन्त्री द्वारा दिशानिर्देश दिए गए है।नक्सल क्षेत्र के अनुभवी अधिकारियों से की जाएगी बातचीत की जावेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close