बिलासपुर में खेल अकादमी शुरू करने-युवाओं को खेलो से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करने खेल मंत्री ने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने साइंस कालेज परिसर स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालनालय में आयोजित बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियो को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने बिलासपुर में खेल अकादमी प्रारंभ करने, अधिक से अधिक युवाओं को खेलो से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने 36 वे और 37 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा भी की।श्री पटेल ने बैठक में कहा कि  विभाग के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को  प्रोत्साहित किया जाये और उनके प्रशिक्षण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने खिलाड़ियो और प्रशिक्षको को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष आयोजन करने और ग्रामीण खेल गतिविधियों में कब्बड्डी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

खेल मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर के लिए मानिटरिंग दल गठित करने, जिलो में जिमखाना का विकास, ब्लाक स्तर पर खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में निर्माणधीन मिनी स्टेडियमों की प्रगति की समीक्षा की। इस वर्ष गोवा में आयोजित होने वाले 36 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों, छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 37 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने हेतु कार्ययोजना, हॉफ मैराथन दौड़, युवा उत्सव का आयोजन, युवा कल्याण प्रोत्साहन योजना, युवा शक्ति योजना के क्रिन्वायन की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में राज्य स्तरीय खेल संघों, जनघोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई। बैठक में खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेल गतिविधियांे को बढ़ाने में स्थानीय जनता का सहयोग लिया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close