Chhattisgarh:धरमलाल कौशिक होंगे नेता प्रतिपक्ष के नेता

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। धरमलाल कौशिक भाजपा की तरफ से सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहेंगे।धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष के रूप में नाम का ऐलान आज सुबह एकात्मक परिसर पहुंची भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक में किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भाजपा में कई विधायक नेता प्रतिपक्ष के दावेदार थे। खुद रमन सिंह के अलावा, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, ननकीराम कंवर, नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में थे।

विधानसभा चुनाव में जीत कर आए सभी 15 विधायक चाहते थे कि वह नेता प्रतिपक्ष बनें। लेकिन किसी एक का ही नाम तय होना था। हालांकि बैठक में सभी विधायकों की रायशुमारी के बाद ही विधायक दल का नेता चुना गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close