कलेक्टर पहुंचे धान उपार्जन केन्द्र,लापरवाही पर समिति प्रबंधक को किया सस्पैंड

Shri Mi
1 Min Read

विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,बेमेतरा-कलेक्टर महादेव कावरे ने शुक्रवार को धान उपार्जन केन्द्र बेरला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बेरला रोहित चंदेल द्वारा धान खरीदी के बोरा सिलाई का कार्य मशीन से न कराकर मैनुअल ढंग से कराने के कारण कलेक्टर द्वारा इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समिति प्रबंधक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई। उनके द्वारा धान उपार्जन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई।संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में जल्द ही भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम स्थापित होगा। कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में विचार-विमर्श हो चुका है। जिसमें तय किया गया है कि आम नागरिकों एवं शासकीय कर्मचारियों की सुविधा के लिए कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम मशीन शीघ्र ही लगाया जायेगा।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

निरीक्षण के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला आर.पी. आंचला, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी आर.एस. लहमोर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के. वारे उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close