सिवरेज ने किया अधिकारियों को शर्मिंदा..कोर्ट से मिली फटकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
high court cgबिलासपुर–हाईकोर्ट ने आज बिलासपुर के बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर लगी जनहित याचिका मामले में सुनवाई करते हुए कलेक्टर,निगम आयुक्त समेत कई अधिकारियों को जबरदस्त फटकार लगाते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही शहर के निर्माणाधीन तुर्काडीह पुल में देरी और तिफरा ओवरब्रिज के गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के सामने कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
                                   हाईकोर्ट ने कलेक्टर को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी सुनवाई के दौरान कलेक्टर तमाम कार्यों से संबंधित मानिटरिंग रिर्पोट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करे..मामले में आगामी सुनवाई 2 नवंबर तय की गई है। जानकारी दें कि लंबे अर्से से निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट से आम लोगों को हो रही परेशानी व प्रशासन के मनामाने रवैये से आहत पूर्व सैनिक डाक्टर शेखर तिवारी समेत कई अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है..इससे पहले भी हाईकोर्ट कई बार निर्माणाधीन सीवरेज को लेकर जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दे चुका है।
close