दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से करेंगे-कलेक्टर अलंग

Shri Mi
2 Min Read
बिलासपुर।दृष्टिहिनों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले स्व. श्री लुईस की 210वीं जयंती आज 04 जनवरी 2019 को मनाई गई। इस अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि जिले में दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच उपस्थित होकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है। इन बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह ही विकास के अवसर प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका लाभ इनको मिलना चाहिए। इस हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे। 
इस अवसर पर ब्रेल प्रेस बिलासपुर द्वारा तैयार ब्रेल कैलेण्डर 2019 का विमोचन किया गया एवं दृष्टिबाधित एवं नेत्र बाधित बालक-बालिकाओं को टोकन स्वरूप 5 श्रवणयंत्र, 3 टेबलेट, 2 डीजी प्लेयर, 20 स्कूल बैग वितरित किये गये। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चे के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नेत्रहीन कन्या विद्यालय बिलासपुर के बच्चों द्वारा आओ ब्रेल का जश्न मनाएं। लवकुश राजपूत द्वारा एकल गीत और प्राची सोनवानी द्वारा एकल नृत्य तथा रमेश, ललित तथा उसके साथी द्वारा लुई ब्रेल दिवस पर गीत प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चों के इस प्रतिभा को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। 
कार्यक्रम में रूटेरियन एसपी चतुर्वेदी, ममता मिश्रा, श्री आशोक चढ़ोकर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् शासकीय, अशासकीय संस्था, अश्रयदत्त, आनंद निकेतन, डेफ एसोसिएशन, राबर्ट कानन, नेत्रहीन कन्या विद्यालय, श्रीस्पेशल केयर, जस्टिस तन्खा मेमोरियल, बे्रेल पे्रस, जिला पुनर्वास केन्द्र, शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी में संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया। 
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close