चाम्पा – सारागांव सेक्शन में 27 दिनों तक चलेगा इंटरलाकिंग कार्य…. कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

Shri Mi
11 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत चाम्पा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को जोडने के लिए  7 जनवरी, से 2 फरवरी,अर्थात 27 दिनों तक नवीनीकरण एवं नाॅन इंटरलांकिंग का कार्य किया जायेगा।
इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रदद होने वाली गाडियों:-
1 दिनांक 07 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
2 दिनांक 07 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
3 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58210 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
4 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
5 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
6 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 68735/68736 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद्द रहेगी।
7 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 18801/18803 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 18802/18804 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9 दिनांक 22 एवं 29 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 दिनांक 24 एवं 31 जनवरी 2019 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 दिनांक 26 जनवरी 2019 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 दिनांक 30 जनवरी 2019 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 दिनांक 24 एवं 31 जनवरी 2019 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14 दिनांक 23 एवं 30 जनवरी 2019 को हबीबगंज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 हबीबगंज-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 दिनांक 26 जनवरी 2019 को माल्दा टाउन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13425 माल्दा-सुरत साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 दिनांक 28 जनवरी 2019 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13426 सूरत-माल्दा साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 दिनांक 27 जनवरी 2019 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 दिनांक 25 जनवरी 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 दिनांक 27 जनवरी 2019 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 दिनांक 25 जनवरी 2019 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 दिनांक 30 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 दिनांक 27 जनवरी 2019 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 दिनांक 29 जनवरी 2019 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 दिनांक 26 जनवरी 2019 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 दिनांक 28 जनवरी 2019 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 दिनांक 30 जनवरी 2019 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 दिनांक 25 जनवरी 2019 को हावडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावडा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
28 दिनांक 27 जनवरी 2019 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 मुंबई-हावडा साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां:-

1 दिनांक 15 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58117/58118 गोंदिया-झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन गोंदिया-बिलासपुर-गोंदिया के मध्य की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2 दिनांक 15 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58203/58204 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के मध्य की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी गेवरा-बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी।
3 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी झारसुगडा-इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
4 दिनांक 21 जनवरी, 2019 से 01 फरवरी, 2019 तक गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
5 दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2019 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निजामद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी। यह गाडी दिनांक 29 एवं 30 जनवरी 2019 को बिलासपुर-रायगढ के मध्य रद्द रहेगी।
6 दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2019 को रायगढ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ-निजामद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी। यह गाडी दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2019 को रायगढ-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
7 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
8 दिनांक 22 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019 तक गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
9 दिनांक 22, 25 एवं 29 जनवरी, 2019 को यशवंतपूर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी एवं दिनांक 24, 27 एवं 31 जनवरी 2019 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी। उपरोक्त अवधि में यह गाडी बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
10 दिनांक 24 एवं 28 जनवरी, 2019 को त्रिवेन्द्रम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 त्रिवेन्द्रम-कोरबा एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी एवं दिनांक 26 एवं 30 जनवरी 2019 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी। उपरोक्त अवधि में यह गाडी बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

पुर्नःनिर्धारित समय से छूटने वाली गाडियां-

1 दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी एवं दिनांक 28 जनवरी 2019 को 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
2 दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2019 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
3 दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।
4 दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2019 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावडा मेल 01.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।
5 दिनांक 29 जनवरी 2019 को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
6 दिनांक 30 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
7 दिनांक 30 जनवरी 2019 को हावडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावडा-मुंबई एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
8 दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक रायगढ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस आघा घंटे देरी से रवाना होगी ।
9 दिनांक 23, 25 एवं 28 जनवरी 2019 को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियां-

1 दिनांक 21 जनवरी से 01 फरवरी 2019 तक पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को टाटानगर एवं झारसुगडा के मध्य 02 घंटे नियंत्रित की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां-

1 दिनांक 29 जनवरी 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग टाटानगर-पुरूलिया-गोमो-गया-इलाहाबाद-कानपुर-गाजियाबाद से चलाई जाएगी।
2 दिनांक 29 जनवरी 2019 को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर – इलाहाबाद- गया- गोमो- पुरूलिया -टाटानगर से चलाई जाएगी।

यात्रियों के लिए विशेष सुविधा-
01) दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस को कोरबा एवं बिलासपंर के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।
02) दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस को बिलासपंर एवं कोरबा के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।
03) दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक गाडी संख्या 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगडा एवं रायगढ के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।
04) दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं झारसुगडा के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।
05) दिनांक 22 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक गाडी संख्या 12069/12070 रायगढ-गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस को रायगढ-बिलासपुर-रायगढ के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close