हर जरूरत मंद मरीज़ तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा, सिंहदेव ने दिए निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्रीश्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां नवीन विश्राम गृह के सभा कक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद मरीज तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधिय प्रशासन विभाग को प्रदेश में संचालित दवाई दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के जिला अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री सिंहदेव ने समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य मिशन का विस्तार करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, शत-प्रतिशत टीकाकरण, दुरस्थ अंचलों में 108 संजीवनी एवं 102 महतारी एक्सप्रेस सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कहा। संजीवनी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं इलाज करने के निर्देश भी दिए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close