लोकसभा चुनाव 2019:BJP ने मेनिफेस्टो और दूसरी समितियों की घोषणा की,इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तैयारी में जुटी हुई है. चुनाव प्रभारियों की घोषणा के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आम चुनाव के लिए रविवार को 17 समितियों का गठन किया है. इन समितियों में संकल्प पत्र, प्रचार-प्रसार और सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क सहित कई अन्य समूह शामिल हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर बीजेपी के कई नेताओं को शामिल किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संकल्प पत्र समिति (मेनिफेस्टो कमेटी) और वित्त मंत्री अरूण जेटली प्रचार-प्रसार समिति (पब्लिसिटी कमेटी) की अध्यक्षता करेंग।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी में राजनाथ सिंह के अलावा, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, के जी अलफोंस, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, राम माधव, भूपेन्द्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान, हरी बाबू, राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा शामिल हैं।

रवि शंकर प्रसाद पार्टी के मीडिया ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे वहीं प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों की बैठकों को आयोजित करने का काम करेंगे. पार्टी के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता मीडिया ग्रुप का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा प्रचार-प्रसार समिति में अरुण जेटली, पीयूष गोयल, राज्यवर्धन राठौर, अनिल जैन, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर, ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close