मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को एक घंटे रहेंगे बिलासपुर में , व्यापार मेले का करेंगे उद्घाटन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी , शनिवार को बिलासपुर के दौरे पर  आ रहे हैं। वे करीब एक घंटे तक शहर में रुकेंगे और व्यापार विहार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्यापार एवं उद्योग मेले का उद्घाटन करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को सुबह 10 बजे दुर्ग में  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वामी विवेकानंद तकनीकि विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के भवन निर्माण का भूमिपूजन करेगे। 11.40 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर पहुंचेंगे।  वहां से बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी पहुंचकर विधायक सम्मान समारोह में  हिस्सा लेंगे। गिरौपुरी से हेलीकॉप्टर में 2.40 बजे प्रस्थान कर 3.20 बजे डीपीएस बिलासपुर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 3.30 बजे व्यापार में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार एवं उद्योग मेले के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। जहां से डीपीएस हेलीपैट पहुंचकर 4.40 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

close