DEO साहब स्कूल पहुंचे……. तो धूप तापते मिले मास्टर साहब , पांच शिक्षकों को नोटिस जारी

Chief Editor
1 Min Read
पेंड्रा   ( जयंत पांडेय )। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने गौरेला विकासखंड के करीब आधा दर्जन स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले छह शिक्षको को कारण बतलाओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल आदिवासी विकासखंड गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही की काफी शिकायतें मिल रही थी ।  जिसके बाद बिलासपुर के डीईओ औचक निरीक्षण पर निकले  । यहां उन्होने करीब सात स्कूलों का निरीक्षण किया  । जहां दो शिक्षक ऐसे मिले जो कि स्कूल की कक्षाओं में बच्चों को पढाने की बजाय बाहर धूप का आनंद ले रहे थे  । वहीं चार शिक्षक स्कूल से ही नदारद मिले । जिसके बाद इन सभी पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है  । जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी। अब तक डीईओ के द्वारा जिले में 30 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है । पर बावजूद इसके सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का लापरवाह रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ।
close