राहुल गांधी बोले-कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव, एसपी-बीएसपी को गठबंधन का पूरा अधिकार

Shri Mi
2 Min Read

Rahul Gandhi, Congress,,Indira Gandhi, Bharatiya Janata Party, Rahul Gandhi, 2014 General Election,नई दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर दुबई में है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर असहिष्णुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने लड़ाकू विमान सौदे पर घेरते हुए कहा, मोदी राफेल घोटाले से घिरे हैं और उन्होंने अनिल अंबानी को तीस हज़ार करोड़ क्यों दिए? उन्होंने कहा कि बीजेपी असहिष्णु है और देश का माहौल खराब कर रही है. आज संववदाता सम्मलेन में लोकसभा चुनाव के लिए एसपी और बीएसपी ने गठबंधन का ऐलान किया. इस गठबंधन से दोनों ही दलों ने कांग्रेस को अलग रखा लेकिन कहा कि वे अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘एसपी-बीएसपी को गठबंधन का पूरा अधिकार है. मायावती और अखिलेश यादव ने सोच समझकर गठबंधन किया होगा. उन्होंने कहा, हम अपनी जगह खुद बनाएंगे और यूपी में पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ेंगे.’

पाकिस्तान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं, लेकिन, पाकिस्तानी राज्य द्वारा निर्दोष भारतीयों पर हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा.’ केंद्र पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आज प्राथमिकता यह है कि वर्तमान सरकार विफल हो रही है और हमारे पास बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का संकट है. पीएम मोदी ने नोटबंदी की जो कि गैरजिम्मेदाराना एक्शन है. अनौपचारिक क्षेत्र में गिरावट लिए वह सीधे जिम्मेदार हैं.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी हमारे संस्थानों का गला घोंट कर भारत की ताकत पर प्रहार कर रहे हैं. हम वही करना शुरू करेंगे जो कांग्रेस पार्टी ने सफलतापूर्वक किया है. भारत को आर्थिक रास्ते पर लाएंगे.’

राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने 10 दिनों में किसानों को कर्जमुक्त करने का वादा किया था. दो दिन में हमने उन्हें कर्जमुक्त किया.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close