शिक्षाकर्मियों के संविलियन-क्रमोन्नति-पदोन्नति-जैसी कई मांगे रखी शिक्षक संघ ने,विधायक बोले-जनघोषणा पत्र के वादे पूरे करेगी सरकार

Shri Mi
3 Min Read

रायगढ़-शनिवार  को छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ़ के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला के अगुवाई में रायगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश नायक से उनके निवास व कार्यालय गजानन्द पुरम, कोतरा रोड, रायगढ़ में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा स्वागत व सम्मान कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा विधायक महोदय का पुष्पगुच्छ, पुष्पहार, शाल व श्रीफल से स्वागत कर विधायक पद पर निर्वाचित होने व सरकार बनाने पर बधाइयाँ सह शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।इस अवसर जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला द्वारा संघ के पदाधिकारियों/सदस्यों का विधायक प्रकाश नायक से परिचय करवाया गया।संघ के द्वारा विधायक को जनघोषणा पत्र के अनुरूप 02 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली इत्यादि पर जल्द ही निर्णय लेने हेतु आग्रह किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्थानीय समस्याओं में ज्ञापन के माध्यम से समयमान, पुनरीक्षित आदेश जारी होने में विलम्ब, वेतन,एरियर्स आबंटन की अनियमितता एवं अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। प्रकाश नायक ने कहा कि हमने जनघोषणा पत्र में जो वायदे किये हैं उसे अतिशीघ्र पूरा करेंगे।उक्त ज्ञापन को को भेजकर शीघ्र कार्यवाही हेतु आग्रह करेंगे।उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते स्थानीय समस्याओं को अपने स्तर पर हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस हेतु शीघ्र ही कलेक्टर, ज़िला पंचायत सीईओ व ज़िला शिक्षा अधिकारी से बैठक कर स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

आज के कार्यक्रम में गुरुदेव राठौर प्रांतीय महामंत्री, नेतराम साहू, प्रांतीय संगठन सचिव, गिरजाशंकर शुक्ला जिलाध्यक्ष, श्रीमती भावना शर्मा ज़िला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, नेहरुलाल निषाद कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र मिश्रा मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता, बिनेश भगत महासचिव, नोहरसिंह सिदार सह सचिव, राजकमल पटेल विख अध्यक्ष रायगढ़, डोलामणी मालाकर विख अध्यक्ष बरमकेला, निशा गौतम उपसंयोजक महिला प्रकोष्ठ, बेदराम पटेल विख उपाध्यक्ष, मनोज कुमार साहू विख उपाध्यक्ष, झवेरी सिंह दीवान सक्रिय सदस्य, दामोदर चौधरी संकुल अध्यक्ष, मुरलीधर गुप्ता विख सचिव, देवम प्रकाश पटेल, धरणीधर प्रधान,दयासागर प्रधान, रामेश्वर चौहान, देवनाथ महेश, भागीरथी मलिक व सदस्यगण उपस्थित थे।*

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close