सहायक शिक्षक फेडरेशन की एकता कायम, साझा नेतृत्व में होगा चरणबद्घ आंदोलन का शंखनाद

Shri Mi
3 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चाबिलासपुर।शनिवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की आवश्यक बैठक रायपुर में हुई। जिसमें फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक,संभागीय संयोजक और जिलाध्यक्ष सहित ब्लाक अध्यक्ष और फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।जिसमें सभी लोगो ने सर्वसम्मति से प्रदेश में 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको की चार सूत्रीय माँगो को आगामी लोकसभा चुनाव के पहले राज्य शासन से पूरा कराने के लिए विभिन्न चरणों में वादा निभाओ आंदोलन करने का निर्णय लिया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया प्रमुख शिव सारथी ने बताया कि आज की यह बैठक विगत दिवस से ऊपजे आपसी गतिरोध को दूर करने के लिए रखा गया था जिसमें सभी प्रान्तीय संयोजको ने गलतफहमी को दूर कर सिर्फ माँग के लिए कार्य करने और शासन से उसे पूरा कराने पर सहमति दिए।

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फेडरेशन के 12 प्रांतीय संयोजक ही फेडरेशन के प्रमुख होंगे और शासन पर माँगो के लिए आवश्यक रणनीति बना कर काम करेंगे।सभी संयोजको में से 5 लोगो को विभिन्न कार्यो का प्रभार दिया गया। जिसमें रंजीत बनर्जी-डेलिगेशन प्रभारी, मनीष मिश्रा-कोषाध्यक्ष/मंत्रालय कार्य प्रभारी, जाकेश साहू-प्रान्तीय प्रवक्ता,अश्वनी कुर्रे-सचिव/मंच संचालन,शिव सारथी-न्यूज व मीडिया मैनेजमेंट,
साथ ही प्रान्त के कार्य संचालन के लिए सम्भाग स्तर पर संभागीय प्रभारी बनाया गया।

जिसमें-दिलीप पटेल बिलासपुर सम्भाग ,शिव मिश्रा-सरगुजा सम्भाग,सिराज बख्श-रायपुर सम्भाग रवि लोहसिंह-बस्तर संभाग,कौशल अवस्थी-दुर्ग सम्भाग प्रमुख है। उसी प्रकार प्रान्तीय संयोजक बसन्त कौशिक ,अजय गुप्ता,सीडी भट्ट,छोटे लाल साहू,हुलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नन्द,सुखनन्दन यादव, को फेडरेशन का महत्वपूर्ण जवाबदारी दिया गया।

बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्य के आगामी मुख्य बजट जो फरवरी माह में होना है।उस बजट सत्र में सहायक शिक्षको की 4 सूत्रीय माँग को पूरा करने सम्बन्धी दबाव के लिए पहले ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कार्यकर्म उसके बाद जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन कार्यक्रम उसके बाद राजधानी रायपुर में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय वादा निभाव रैली का वृहद आयोजन किया जाएगा।ताकि राज्य शासन आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व चार सूत्रीय माँग वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,सभी का संविलियन और लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति को पूरा करे।

इस बैठक में मुख्यरूप से रंजीत बनर्जी,मनीष मिश्रा जाकेश साहू शिव सारथी,अश्वनी कुर्रे, बसन्त कौशिक, छोटेलाल साहू,संकीर्तन नन्द,शंकर साहू,गजेंद्र गुनसरे,पुरषोत्तम झाड़ी, शिव मिश्रा,दिलीप पटेल,रमेश पटेल,मनोज रॉय, जितेंद्र कुटारे, तुलसी पटेल,रवि लोहसिंघ, देवराज पटेल,देवेंद्र हरमुख,वीरेंद्र चंद्रवंशी,महेश शेट्टी,कौशल अवस्थी,गोवर्धन सारके, मनोज राठौर दिनेश नायक,योगेश्वर साहू,राघवेंद्र गजेन्द्र, राजकुमार सिंह,हरिशंकर पटेल,परमानन्द,सीपी डड़सेना,भोजराम साहू,रामाधीन चंद्रवंशी,उत्तम सिंहा, इंद्रजीत शर्मा,शिव कुमार साहू,विश्वकांत शर्मा राजकुमार यादव मनोज कुर्रे उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close