इग्नू ने बढ़ाई एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, यहां देखें पूरी डिटेल

Shri Mi
2 Min Read

ignou,admission,2018,fill,application,ug,pg,courses,31 july,education,admission,news,indiaरायपुर।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने प्रवेश के लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया है जिसके बाद इग्नू में विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका दिया है. इस अपडेट के बाद इग्नू एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 हो चुकी है. जिसके बाद इच्छुक छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स के लिए अपने आवेदन जमा करा सकेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो उम्मीदवार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के ऑनलाइन या ऑफलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @onlineadmission.ignou.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र 31 जनवरी 2019 तक जमा करा सकते हैं।

ऐसे करें IGNOU admission 2019 के लिए आवेदन 
स्टेप 1. इग्नू एडमिशन 2019 के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in पर जाएं
स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर जाकर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें जिसमें आपको अपना पूर्ण विवरण भरना होगा.
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद रेफरेंस के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें. क्योंकि यह भविष्य में आपका यूजरनेम और लॉगिन होगा.
स्टेप 4. अगर आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अपना पुराना यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करें लॉगिन करने के लिए
स्टेप 5. रिजस्ट्रेशन करने के बाद अपने प्रोग्राम का चयन करें और आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें.
स्टेप 6. दर्ज किए गए विवरण को क्रॉस-चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7. आवेदन शुल्क और कार्यक्रम शुल्क का भुगतान करें. और रेफरेंस स्लिप का ध्यान रखें.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close