जशपुरनगरःजब कलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों से किया सवाल…….

Chief Editor
2 Min Read
जशपुरनगर । अपने बगीचा प्रवास के दौरान कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर अचानक माध्यमिक शाला, बालक बगीचा पहुंच गये और एक कक्षा जिसमें कक्षा 7 वीं एवं 8 वीं के बच्चे अध्यापन कर रहे थे, में गये और बच्चों से अध्यापन व्यवस्था की जानकारी ली । वे अपने आपको नहीं रोक पाये और शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए बच्चों से विज्ञान विषय पर सवाल पूछने  लगे ।
इस दौरान कक्षा 8 वीं के छात्र दुर्गेश से अम्ल वर्षा के कारण पूछे तो छात्र ने प्रश्न का विस्तृत जवाब कलेक्टर को बताया । इसी तरह छात्र अभय से भी अपने आस-पास के क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों के बारे में सवाल किये तो उसने भी सही उत्तर देकर कलेक्टर को संतुष्ट कर दिया ।कलेक्टर वहाँ उपस्थित शिक्षकों को न्यूनतम अधिगम स्तर का सतत परीक्षण करते रहने का निर्देश दिया और कहा कि सभी बच्चों को प्रत्येक स्थिति में न्यूनतम अधिगम स्तर की दक्षता प्राप्त होना ही चाहिए । ऐसे कम अच्छे बच्चों को चिन्हांकित करें, जिनकी सीखने की गति धीमी है और फिर उन पर फोकस कर स्तर सुधारने आवश्यक मार्गदर्शन करें ।  इसी तरह कक्षा 7 वीं के छात्र अनिल से हिन्दी विषय के शहीद बकरी कहानी का संक्षेप में सार पूछा तो छात्र ने बड़ी तन्मयता से कहानी का सार कलेक्टर  को सुनाया । छात्रों के जवाबों से कलेक्टर ने संतुष्ट होकर विद्यार्थियों की प्रशंसा की । बच्चे भी जिला कलेक्टर को शिक्षक भूमिका में देखकर काफी प्रसन्नचित थे । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. ध्रुव, जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा के अलावा विद्यालय के शिक्षक मुनीर चिस्ती ,खेलनी प्रजापति एवं गीता यादव उपस्थित थे ।
close