शिक्षाकर्मियों की मांगों का निराकरण हो लोकसभा चुनाव से पहले, फेडरेशन ने सभी 146 मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Shri Mi

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय, संभागीय, जिला और ब्लाक पदाधिकारियो ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम अपनी 4 सूत्रीय माँग वेतन विसंगति/समानुपातिक, क्रमोन्नत वेतनमान, 2 वर्ष में सभी का संविलियन और लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर सक्षम अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार एवं सीईओ के माध्यम से माँगपत्र/ज्ञापन सौंपकर आगामी लोकसभा के पहले पूरा करने की मांग किये है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ज्ञात हो कि प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत संवर्ग जो अपनी कम वेतन से परेशान है तथा कई-कई वर्षों से एक ही पद में कार्यरत है और जिन्हें सभी योग्यता के बावजूद निम्न पद के साथ निम्न वेतन पर ही कार्य करने को मजबूर हैं।

जबकि मिडिल स्कूल और हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षको को कम अवधि में ही सीनियर सहायक से ज्यादा वेतन मिल रहा है जो एक प्रकार से नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है।क्योकि प्राकृतिक न्याय कहता है कि सभी कर्मचारियो को एक निर्धारित समय सीमा के बाद पर्याप्त योग्यता रखने पर वर्तमान से उच्च पद पदोन्नति दिया जाना चाहिए और अगर पदोन्नति के लिए पद रिक्त नही होने पर निम्न पद में ही कार्य करते हुए उच्चत्तर वेतनमान दिया जाएगा।

यह नियम सभी शासकीय निकायों में लागू है सिर्फ शिक्षक LB और पँचायत संवर्गो को छोड़कर इसी प्रकार पूर्ववर्ती सरकार ने जो शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए 8 साल की पँचायत विभाग में सेवा अवधि की बाध्यता का नियम बनाया है,उससे भी शिक्षक नाराज है और संविलियन जैसी असम्भवी उपहार के बावजूद शिक्षाकर्मीयो ने भाजपा सरकार का कड़ा विरोध किया और विधानसभा चुनाव में भी खुलकर विरोध किया यही कारण था कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जनघोषणा पत्र में सभी पँचायत संवर्गो के शिक्षको का 2 वर्ष में संविलियन और 1998 से अभी तक एक ही पद में कार्यरत पदोन्नति से वंचित शिक्षको को क्रमोन्नति दिए जाने का प्रवधान किया हैं जिसका सुखद परिणाम भी कांग्रेस को मिला और 68 सीट के साथ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी।

अब जबकि राज्य में कांग्रेस सत्तारूढ़ है, ऐसे में शिक्षाकर्मी को जनवरी के अनुपूरक बजट में अपनी माँगो की घोषणा होने का आस लगाए बैठे थे। जिसके पूरा नही होने से शिक्षाकर्मी बिफर गए और वर्तमान सरकार के खिलाफ भी आंदोलन का बिगुल फूंकते नजर आ रहे है जिसके प्रथम चरण में आज प्रदेश के पूरे 146 ब्लाक में सक्षम अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजे है।

जिसमें बिलासपुर से प्रान्तीय संयोजक शिव सारथी, अश्वनी कुर्रे, रंजीत बनर्जी राजनांदगांव से मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, बेमेतरा से बसन्त कौशिक, रायपुर से छोटे लाल साहू, धमतरी से हुलेश चन्द्राकर, महासमुंद से सिराज बख्श, कवर्धा से सीडी भट्ट, रायगढ़ से संकीर्तन नन्द, दिलीप पटेल, रमेश पटेल, जशपुर से अजय गुप्ता, टिकेश भोई, दुर्ग से सुखनन्दन यादव, कृष्णा वर्मा बस्तर से रविप्रकाश लोहसिंह, पुरषोत्तम झाड़ी, एम.के राणा,बेमेतरा से कौशल अवस्थी,सरगुजा से शिव मिश्रा, सन्दीप पाण्डे,सूरजपुर से विजय साहू,बलरामपुर से चन्द्रदेव,कोरिया से विस्वास भगत सहित सभी ब्लाक मुख्यालय से प्रांतीय, जिला और ब्लाक पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौंपकर माँगो की शीघ्र घोषणा करने की माँग किये है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close