जब मंत्री ने बच्चों को पहनाया माला…बरसाए फूल…कहा..नौनिहाल देश के भविष्य

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
 बिलासपुर— स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह का जनपद प्राथमिक शाला मुढ़ीपार में स्टाफ और स्थानीय लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। बिल्हा संकुल के जनपद प्राथमिक शाला मुढ़ीपार के बच्चों ने शिक्षा मंत्री से संवाद किया। स्वागत से अभीभूत स्कूली शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अपने लगाव को भी जाहिर किया।
              मुढीपार प्राथमिक शाला प्रधान पाठक केशव वर्मा, धीरेन्द्र पांडेय, शिक्षक शिक्षिकाओं समेत बच्चों ने फूल मालाओं से प्रेमसाय सिंह ने स्वागत किया। स्वागत सत्कार के दौरान मंत्री प्रेमसाय सिंह ने शाला परिसर का निरीक्षण किया। एमडीएम का भी अवलोकन कर अपनी बातों को रका। इस  दौरान स्कूल के बच्चे मंत्री पर फूल माला की वर्षा करते रहे। मंत्री भी बच्चों के प्रति अपने लगाव को रोक नहीं पाए।
            प्रेमसाय सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। उन्होने इसके बाद खुद ही बच्चों पर फूलों की वर्षा करने लगे। साय ने बच्चों के जिद पर जीते गए शील्ड और मेडल्स का अवलोकन किया। साथ ही उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी ।
close