टी एस सिंहदेव बोले – जल्दी होगा शिक्षकों की समस्याओँ का निराकरण…. संयुक्त टीम सूरजपुर ने किया स्वागत

Chief Editor
2 Min Read
सूरजपुर । संयुक्त टीम सूरजपुर ने शा. उ. माध्यमिक विद्यालय सिलफिली सूरजपुर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित केबिनेट मंत्री  टी एस सिंह देव,शिक्षा मंत्री  प्रेमसाय सिंह,विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े का माल्यार्पण से स्वागत करते हुए  शिक्षक संवर्ग की जिला व प्रदेश स्तरीय समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने सूरजपुर जिले में अतिशेष शिक्षकों का वेतन जारी रख समायोजन की प्रक्रिया करने सहित शिक्षक पद में एल बी शब्द का विलोपन,नियुक्ति तिथि से सेवाकाल कि गणना कर उच्चतर वेतनमान प्रदाय, वर्ष बंधन मुक्ति व वेतन विसंगति की समस्याओं पर  टी एस सिंहदेव,उपस्थित विधायक  पारस नाथ राजवाड़े व प्रभारी कलेक्टर सूरजपुर  संजीव झा से विस्तृत चर्चा की।
केबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में टीम सूरजपुर से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए  कहा कि शिक्षक संवर्ग की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । शिक्षक विहीन विद्यालयों में समायोजन की व्यवस्था से सभी छात्रों का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा  ।  लेकिन इस समायोजन से वेतन व्यवस्था प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
संयुक्त टीम सूरजपुर के संभाग प्रभारी राकेश शुक्ला,जिला उपाध्यक्षय गिरिवर यादव, जिला प्रवक्ता भुवनेश्वर सिंह सहित विक्रम सिंह तोमर ,कृष्ना सोनी, राधे साहू,मनोज कुशवाहा, जितेंद्र तिवारी,भैयालाल सिंह,सत्यम बालाजी ने उपस्थित मंत्रियों  का पुष्प माला से स्वागत किया।
close