मनहरण लाल पाण्डेय की स्मृति में तखतपुर में आयोजन, क्षेत्र और पार्टी के विकास में योगदान को किया याद

Shri Mi
8 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।मोहन वाटिका में तखतपुर विधानसभा से विधायक रहे एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के कद्दावर मंत्री एवं सांसद  मनहरण लाल पांडेय के स्मृति में भारतीय जनता पार्टी तखतपुर विधानसभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए साथ में कार्यक्रम के अध्यक्षता बिलासपुर के सांसद माननीय लखनलाल साहू ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधानसभा के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिलासपुर रजनीश सिंह एवं पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय सम्मिलित हुए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कार्यक्रम का संयोजन तखतपुर विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, शैलेंद्र सिंह, छोटेलाल कौशिक एवं रवि मैहर के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने आदर्श छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र तखतपुर विधानसभा के कद्दावर नेता एवं अपने विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में विद्युत एवं सिंचाई मंत्री रहे मनहरलाल पांडेय को श्रद्धांजलि देने एवं उनके संस्मरणों को जन-जन को बताने के उद्देश्य हजारों की संख्या में मोहन वाटिका में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक ने कहा कि श्रद्धेय पांडेत्र जी को हम बचपन से ही एक आदर्श के रूप में देखते रहे हैं जिस समय में जनसंघ को चुनाव लड़ने के लिए व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती थी और उस समय पूरे अविभाजित मध्य प्रदेश से चन्द विधायक ही चुनकर विधानसभा में पहुंचते थे।

तब के समय में तखतपुर विधानसभा से अपराजेय होकर लगातार 5 बार मध्यप्रदेश विधानसभा में विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में मनहरण पांडेय ने अपना अमूल योगदान दिया और ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए जिनका लाभ आज भी हमारा यह तखतपुर क्षेत्र एवं बिलासपुर की जनता उपयोग कर पा रही है।

चाहे वह भैसाझार वृहद परियोजना हो घोघा जलाशय, चापी जलाशय जैसे आदि लघु और वृहद परियोजनाएं हो या गांव गांव में नहरों का जाल बिछाने की योजना हो या घर घर में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से सघन विद्युतीकरण का उद्देश्य एवं दूरदर्शिता हो और उन्हीं के आदर्शों में चलकर भारतीय जनता पार्टी ने जन जन के उपयोगी कई कार्य किए हैं।

सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि मैं श्री पांडेय के मूलगांव के पड़ोसी गांव का निवासी हूं हम बचपन से ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हैं।उनका इतना सरल और सहज स्वभाव था कि वे सबसे बड़ी आत्मीयता से ही मिलते थे। और उनके इस सरल स्वभाव को मैंने भी आत्मसात किया है।

कार्यकर्ताओं को यह एहसास नहीं हो पाता था कि वह किसी विधायक या मंत्री से मिलने जा रहे हैं। उन्हें सदैव यह आभास होता रहा कि हम अपने ही मध्य के एक व्यक्ति से मिल रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि भैसाझार पर योजना आज अपनी पूर्णता की ओर है और पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली और विद्युतीकरण कल आप लोगों को मिल पा रहा है।

तखतपुर जन की जनता उनके द्वारा किए गए कार्यों का लाभ लेकर उन्हें सदैव याद करती रहेगी इसका प्रमाण आज उन्हें श्रद्धेय पांडे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये हजारों की संख्या में जनसमूह है।

बेलतरा विधानसभा के विधायक रजनीश सिंह जी ने कहा कि हम सभी ने मनहरण पांडेय के संस्मरण उनके द्वारा किए गए कार्य को सुनकर और देखकर सदैव से मार्गदर्शन लिया है।

आज उनकी सुपुत्री हर्षिता बहन उनके उस दिवास्वप्न को पूर्ण करने हेतु लगातार प्रयासरत है और उन्हें तखतपुर जनता का भरपूर स्नेह भी प्राप्त हो रहा है।हर्षिता तखतपुर की जनता के लिए सदैव तत्पर है और संदीप पांडे द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को अपना आदर्श मानकर लगातार कार्य कर रही है।

पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे ने बताया कि मेरे पिता श्रद्धेय मनहरण लाल पांडेय् ने तखतपुर को लेकर एक सपना संजोया था जिसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं तखतपुर की जनता का मुझे सदैव प्रेम पर मिला है।

और मैं आप सभी से यहां वादा करती हूं कि तखतपुर के जीवन जनता के लिए मैं जीवन भर प्रयासरत रहूंगी कि किस प्रकार तखतपुर का विकास कर हम एक नए तखतपुर की स्थापना कर पाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रेतानाथ पांडेय, छोटे लाल कौशिक, शैलेंद्र सिंह, रवि मेहर, प्रदीप कौशिक, डॉ एकांत मजूमदार, विनोद यादव, संतोष कश्यप, दिनेश साहू, जीवन लाल पांडेय, गोरे सिंह ठाकुर, लव कुमार पांडेय, विकास पांडेय, अश्वनी यादव, वी.आर. महोबिया, माधव देवांगन, ईश्वर देवांगन, गिरीश कश्यप, दिलीप तोलानी, शोभा धुव , ज्ञान सिंह, जगदीश सिंह, शंकर साहू, रोहन सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार सेंगर, कोमल सिंह ठाकुर, बलदाऊ साहू, नीलकंठ कश्यप, दिनेश गोराहा, रवि मेहर, संजय निर्मलकर, किशन पांडेय, नोहर ठाकुर, याग्यवल दुबे, ललन शुक्ला, नुरिता कौशिक, ललिता कश्यप, भुनेश्वरी महोबिया, ज्योति मिश्रा, श्यामा रामानंदी, लक्ष्मी साहू, नीरा सोनवानी, गोपाल कौशिक, द्विवेदी प्रमोद शर्मा, बंशी लाल कश्यप, गोरे लाल पांडये, कालू सिंह,प्रमोद कौशिक, अजय यादव, नरेंद्र साहू फेकन साहू, मोनू सेमर, महेंद्र पांडये, दुइजराम कश्यप, शंकर लाल पांडये, कमलेश कौशिक, विश्वनाथ यादव, सीताराम साहू, नेतराम साहू, प्रदीप तिवारी, बि.आर. यादव, गोरे लाल साहू, शोभा ध्रुव, अशोक कौशिक,गोकुल सिंह,, भगवान सिंह नैन लाल साहू, कौशल साहू, प्रियंका नर्मदा धुरी, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में तखतपुर विधानसभा के चारों मंडलों में क्रमशः तखतपुर मंडल से निरंजन सिंह होरा, दयाल सिंह बग्गा, धनाराम रजक, तारा चंद मिश्रा, गजाधर साहू अब्दुल खाँ, ज्ञान देवांगन, दिलीप सिंह ठाकुर, शंकर लाल पांडेय, तुलसीराम यादव,राम प्रसाद साहू, केजाराम ध्रुव, फेकुलाल सिंहरोल, उमेद यादव, गजानंद पांडेय, सुशीला साहू, सोंनकुवर पचबहरा, गिरधारी कुकरेजा, द्वारिका देवांगन, तिजऊ धुरी, विशाल कश्यप, रामसेवक पटेल, मूलचंद पांडेय, राम अवतार कौशिक, राम अवतार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह,विजयपुर मंडल से बाबूलाल कौशिक, मथुरा कौशिक, संपत लाल साहू, भारत लाल साहू, चेतराम पटेल, युवराज ठाकुर, रजनी डडसेना,अवधेश गंगाराम ध्रुव, शकुन बाई कौशिक, मालिक राम रजक, गनियारी मंडल से धनुष भारती, सुकलाल कौशिक,माखन साहू, बलदाऊ निर्मलकर, भगवती देवांगन, मदन गुप्ता, हेतराम लोनिया, सरजू अवस्थी, नंदू यादव, रामेश्वर साहू, नांदभाई वस्त्राकार, सकरी मंडल से पार्वती पांडेय, छोटे लाल साहू, साहूरा यादव, जगदीश प्रसाद, राधेश्याम तिवारी, अमरनाथ साहू, बुधराम कौशिक, सोनसाय साहू, रामसेवक कुशवाहा सहित कुल 51 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल, श्रीफल, माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक स्वर में यह कहा कि तखतपुर में यह प्रथम बार है कि वरिष्ठ नागरिकों का इस प्रकार का वृहत सम्मान समारोह आयोजित कर हमारे द्वारा जीवन पर्यंत दिए गए योगदान को प्रोत्साहित किया गया है हम कार्यक्रम के आयोजकों को उनकी इस संस्कारी सोच के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close