आगजनी: CIMS पहुंचे मेयर किशोर राय ने किया निरीक्षण, बच्चो के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

Shri Mi
3 Min Read
बिलासपुर-मंगलवार की दोपहर मेयर किशोर राय ने सिम्स का निरीक्षण कर आगजनी के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक करने सिम्स प्रबंधन व विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद आगजनी के धुआं से आहत हुए बच्चों के हाल जानने मेयर श्री शिशु भवन व जिला अस्पताल पहुंचे और नवजात शिशुओं का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। मंगलवार की सुबह सिम्स के रेडियोलाॅजी विभाग के पास जनरेटर कनेक्शन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। आग लगने के कारण ऊपर के फ्लोर में स्थित एनआईसीयू (न्योनेटल इंटीग्रेटेड केयर यूनिट) में धुआं भर गया था। इससे नवजात शिशुओं के दम घुटने की आशंका पर 16 नवजात शिशुओं को श्री शिशु भवन व जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसपर मेयर किशोर राय ने सिम्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री राय ने सिम्स प्रबंधन से आगजनी के संबंध में जानकारी ली। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
इस दौरान मेयर ने व्यवस्था जल्द ठीक करने के निर्देश सिम्स प्रबंधन को दिए। इधर विद्युत सप्लाई बंद होने पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर जल्द मरम्मत करने की बात कही। इसके बाद नवजात शिशुओं का हाल जानने मेयर श्री शिशु भवन व जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले श्री शिशु भवन पहुंचे। इस दौरान अस्पताल के संचालक श्रीकांत गिरी से चर्चा कर शिशुओं के स्थिति के बारे में बातचीत और बच्चों का बेहतर इलाज करने की बात कही। इसके बाद मेयर श्री राय जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सिविल सर्जन डा. भाटिया के साथ एनआईसीयू पहुंचे। यहां के स्टाफ से बच्चों के स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मेयर किशोर राय ने बच्चों के परिजन से चर्चा की और बेहतर इलाज होने की बात कही।
शिशु की मौत पर किया दुख व्यक्त
निरीक्षण के बाद शाम के समय शिफ्ट किए गए एक बच्चे की मौत होने की बात सामने आई। इस पर मेयर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अन्य अस्पतालों में एडमिट बच्चों के बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close