आरंग इलाके के किसान ने की आत्महत्या

Chief Editor
2 Min Read
rewa 2 rewa 1
           रायपुर  (  वैभव शिव पाण्डेय ) ।     छत्तीसगढ़ में पानी को तरसते किसान और सूखे की स्थिति के बीच 11 सितंबर को एक किसान ने आत्महत्या कर ली। घटना आरंग इलाके की है। परिवार वालों ने कर्ज से परेशान होना बताया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 
rewa 3
         मातम की  यह तस्वीर  आरंग तहसील के रींवा गाँव की। और ये अर्थी गोकुल साहू नामक किसान की है। जिन्होंने शुक्रवार की  सुबह लखौली रेल्वे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। गोकुल के बेटे का कहना है उनके पिता को एक तरफ अकाल मेंं सूखते खेत दिखाई दे रहे थे  और वे कर्ज को लकेर मानसिक तनाव में भी  थे।
ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। फसल बर्बाद हो रहे हैं, सरकार से राहत है भी मिल नहीं रही ।
rewa 4
आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। रायपुर ग्रामीण के एएसपी आर.के. भट के मुताबिक किसान बीमारी से परेशान था ।
वैसे छत्तीसगढ़ में इन दिनों हालात चिंताजनक है । खेत पानी के बूँद-बूँद को तरस रहे हैं । नहर-नाले सब सूख गए हैं । स्थिति भयावह होते जा रही है । इन हालतों में जल्द ही सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने की जरुरत है।
close