VIDEO:सिम्स पहुंचे सांसद लखनलाल साहू ने कहा घटना के लिए जिम्मेदार कौन …? जांच होनी चाहिए

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर ।मंगलवार को सिम्स के वार्ड में हुई आग लगने की घटना के बाद आज बिलासपुर लोकसभा सांसद लखनलाल साहू ने मौके का जायजा लिया ।उन्होंने निरीक्षण के बाद अस्पताल के अधिकारियों से को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सिम्स में एक बातचीत के दौरान सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच होनी चाहिए ।जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि इसके पीछे जिम्मेदार कौन है जो भी जिम्मेदार पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिम्स जैसी संस्थान में बिजली की लचर व्यवस्था दुर्भाग्य जनक है। ऐसे संस्थान में बिजली व्यवस्था की लगातार निगरानी होनी चाहिए। इसमें चूक कहां हुई है यह जांच के बाद सामने आएगा। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह पूछे जाने पर कि सिम्स के एक अधिकारी ने कहा कि वे मैनेजर है मालिक नहीं है इस पर भी सांसद ने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए की जिम्मेदारी किसकी बनती है। इसी तरह घटना के दौरान आहट तीन लोगों का ऑफ द रिकॉर्ड इलाज कराए जाने के मुद्दे पर भी सांसद लखनलाल साहू का कहना था कि यह गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close