Chhattisgarh-जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में गैरहाज़िर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsगरियाबंद।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के खुटे ने जनपद पंचायत छुरा में विगत 10 जनवरी को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, उनमें अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग पाण्डुका, वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका, छुरा के ही परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और सहकारिता विस्तार अधिकारी के नाम शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि जनपद पंचायत छुरा के सामान्य सभा की बैठक विगत 10 जनवरी को आयोजित की गई थी। अधिकारियों को बैठक की सूचना उचित माध्यम से देने के बावजूद वे अनुपस्थित थे, जिस कारण विभागीय जानकारी प्राप्त नहीं हुई और समीक्षा नहीं हो पाई। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनपद पंचायत सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की गई। शासन के निर्देशों व जनपद कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र की अवहेलना स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासन हीनता का द्योतक है। इस कारण अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।   

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close