Bilaspur-सिम्स में आगजनी की घटना के जांच के लिए दल का गठन,एक हफ्ते के भीतर सौपेंगे रिपोर्ट

Shri Mi
1 Min Read
बिलासपुर।कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में 22 जनवरी (मंगलवार) को हुई आगजनी की घटना की जांच एवं परीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया गया है। गठित जांच दल को घटना की जांच एवं परीक्षण कर प्रतिवेदन एक हफ्ते भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय दयाराम के. (आईएएस) अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड की अध्यक्षता में गठित जांच दल में पी.के. पात्रा, डीन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर, बी.बी. बोर्डे मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, सी.एम. बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि. मण्डल बिलासपुर और बी.बी. सिदार जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी बिलासपुर को सदस्य नियुक्त किया गया है। 
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close