Chhattisgarh-IPS एसएस सोरी को मिलेगा विशिष्ट सेवा अवार्ड,इन दस पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवा पदक

Shri Mi
1 Min Read

Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeरायपुर।छत्तीसगढ़ के IPS एसएस सोरी को विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जावेगा।गृह मंत्रालय(Home Ministry) ने राष्ट्रपति के हाथों मिलने वाले वीरता पुरस्कारों व सेवा सम्मानों का ऐलान किया है। विशिष्ठ सेवा पदक में छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के पुलिस अफसर एसएस सोरी है।बता दे कि एसएस सोरी, अभी पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच (Special Branch) में डीआईजी(DIG) हैं। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

साथ ही 10 पुलिस अफसर को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।जिनमे मिलन कुर्रे, एसपी, रेल रायपुर,मनोज कुमार खिलारी, एएसपी, एसीबी,नजमुस शाकीब, डिप्टी एसपी, स्पेशल ब्रांच, पीएचक्यू,मोहन सिंह , कंपनी कमांडर, ट्रेनिंग कालेज,स्टीफन कुजूर , प्लाटून कमांडर, बीजापुर,बलराम बघेल, एएसआई, बीजापुर,ओंकार दास साहू, सहायक प्लाटून कमांडर, भिलाई,ताज खान, हेड कांस्टेबल, राजनांदगांव
,जुलेखा बेगम, हेड कांस्टेबल, स्पेशल ब्रांच,संजय सिंह बघेल, हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस राजनांदगांव।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close