राज्यपाल आनन्दी बेन का गौरेला पेन्ड्रा भ्रमण..कलाकारों, अधिकारियों से करेंगी चर्चा…फिर अनूपपुर को प्रस्थान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— राज्यपाल आनन्दी बेन 27 जनवरी को पेन्ड्रा गौरेला का भ्रमण करेंगी। इस दौरान राज्यपाल अानन्दी बेन केन्द्रीय योजनाओं के हितग्राहियों,कलाकारों अधिकारियों से चर्चा करेंगी। हस्तशिल्प कलाकारों के स्टाल का निरीक्षण भी करेंगी। 27 जनवरी को सुबह राज्यपाल रायपुर से रवाना होकर 10 बजे गौरेला हेलीपेड पहुंचेंगी।

                       27 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अानन्दी बेन पेन्ड्रा गौरेला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राज्यपाल आनन्दी बेन सुबह 9.15 बजे राजभवन से रायपुर स्थित हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगी। 9.20 बजे हेलीपेड से रायपुर से पेन्ड्रा गौरेला के लिए प्रस्थान कर 10 बजे गुरूकुल मैदान गौरेला हेलीपेड पहुंचेंगी। 10.03 बजे हेलीपेड से प्रस्थान कर 10.10 बजे सर्किट हाउस आएंगी। 10.15 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 10.25 बजे साधु पहुंचेंगी।

                            मिनिट के अनुसार राज्यपाल महोदया 10.25 से 11.15 तक हितग्राहियों से केन्द्रीय योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगी। 11.15 से 12.00 बजे तक हस्तशिल्प कलाकारों से चर्चा के अलावा स्टाल का निरीक्षण करेंगी। 12 से 12.45 के बीच एमसीएच अस्पताल का निरीक्षण के अलावा अधिकारियों से बातचीत होगी। 12.45 बजे अस्पताल से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी। 12.55 से 01.30 के बीच राज्यपाल महोदया विश्राम  करेंगी। 01.38 बजे गुरूकुल हेलीपेड से अनूपपुर मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगी।

close