तीजन बाई को पद्मविभूषण,CM भूपेश बघेल ने दी बधाई,कहा-छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजदूत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।साथ ही गायक-गीतकार-संगीतकार व फिल्मकार भूपेन हजारिका (मरणोपरांत), समाजसेवी दिवंगत नाना जी देशमुख (मरणोपरांत) को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है।साथ ही छत्तीसगढ़ के दो विभूतियों को पद्म सम्मान मिला है।पंडवानी गायिका तीजन बाई को पद्म विभूषण और अनूप रंजन पांडेय को पद्मश्री सम्मान मिलेगा. तीजन बाई को लोक कला क्षेत्र में कार्य को लेकर सम्मान दिया गया है।    सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी को बधाई दी है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान #BharatRatna से नवाज़े जाने पर हार्दिक बधाई।संगीत के क्षेत्र में भूपेन हज़ारिका और समाजसेवा के क्षेत्र में नाना जी देशमुख के योगदान को रेखांकित किया जाना भी महत्वपूर्ण है।

वही एक अन्य ट्वीट में CM भूपेश ने लिखा कि तीजन बाई छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजदूत हैं। वे छत्तीसगढ़ की पहचान हैं। हमें उन पर गर्व है।पद्म विभूषण से नवाज़े जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close