सड़क हादसा-कार और बस की भिड़ंत में 4 की मौत, कई घायल

Shri Mi
2 Min Read

Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,नासिक-महाराष्ट्र में नासिक जिले के पनगरी गांव के पास एक कार और एक सरकारी बस के बीच हुई टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात सिन्नार-शिरडी राज्य राजमार्ग पर हुई. पुलिस के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस शिरडी से मुंबई जा रही थी जबकि कार जिले में सिन्नार से कोपरगांव की ओर जा रही थी.पुलिस ने बताया, ‘बस की टक्कर के बाद कार में यात्रा कर रहे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस के कुछ यात्री और इसके चालक घायल हो और उन्हें सिन्नार और शिरडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि 16 जनवरी को महाराष्ट्र के गडचिरोली में ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई थी. भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अंगेरी बुक डीपो से बच्चों और यात्रियों को ले जा रही बस की भिड़ंत लोहे के रॉड ले जा रहे ट्रक से हो गई थी. बस एटापल्ली से एलपल्ली की तरफ जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close